बुधवार, 25 सितंबर 2019

अमेठी।कोतवाली अमेठी में नवरात्रि दशहरा और भरत मिलाप को देखते हुए पीस कमेठी की बैठक सम्पन्न

अमेठी।कोतवाली अमेठी में नवरात्रि दशहरा और भरत मिलाप को देखते हुए पीस कमेठी की बैठक सम्पन्न

चंदन दुबे की रिपोर्ट



नवरात्रि दशहरा और भरतमिलाप में शांति सौहार्द सुरक्षा कैसे बनी रहे इसके लिए उपजिलाधिकारी रामशंकर, पुलिस उपाधीक्षक पीयूषकांत राय के मौजूदगी में शांति कमेटी की बैठक थाना कोतवाली अमेठी परिसर में बुधवार को सायंकाल सम्पन्न हुई।पुलिस निरीक्षक श्यामसुन्दर ने रामलीला समिति दुर्गापूजा समिति, भरतमिलाप समिति के पदाधिकारियों के साथ नगर के नागरिकों के अभिनन्दन किया और कहा कि हिन्दू का पर्व शांति से सम्पन्न हो।

उपजिलाधिकारी रामशंकर ने कहा कि पानी बिजली यातायात सुरक्षा नगर सफाई आदि पर मिलजुल कर प्रशासन नगरवासियों को आनेवाला पर्व शांति से निपटायें। कोई भी दिक्कत नगर मे नही आनी चाहिए इसके लिए प्रशासन के दरवाजे खुले है। पुलिस उपाधीक्षक पीयूषकांत राय ने कहा कि नवरात्रि में दुर्गाप्रतिमाएं ग्रामीण और शहर में स्थापित की जाती है सुरक्षा और बिजली यातायात के सुविधाओं पर प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना है कोई भी दिक्कत हो समितियॉ तत्काल अवगत कराये ताकि दिक्कत न आये।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष हरिकेश श्रीवास्तव, रामलीला समिति भरतमिलाप समिति के पदाधिकारी की मौजूदगी रही।नगर के सभासद अरूण कुमार अग्रहरी उर्फ चुन्नू ने भी बैठक में सिरकत किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें