नही दिया आवास, फिर भी थमा दिया बधाईपत्र
रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला
रायबरेली- अधिकारियों व कर्मचारियों की मनमानी का नतीजा है कि नगर पंचायत महराजगंज के एक गरीब को प्रधानमंत्री आवास की सुविधा न मिलने के बाद भी भारत सरकार से बधाईपत्र मिल गया। बधाई पत्र में बाकायदा उसके आवास की फोटो भी लगी है, लेकिन अब तक उसे पीएम आवास के लिए पहली किस्त तक नसीब नहीं हुई है। बधाई पत्र मिलने के बाद गरीब बेहद परेशान है। उसको आशंका है कि उसके नाम पर डूडा ने फर्जी आवास बनवाकर उसे बधाईपत्र भेजवा दिया है।
जानकारी के अनुसार महराजगंज कस्बे के वार्ड नंबर चार रुद्रनगर के रहने वाले हीरालाल पासी पुत्र रामदयाल के पास रहने के लिए जर्जर मकान है। हीरालाल के मुताबिक जब से प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना चली है, तभी से उसने भी आवास के लिए आवेदन किया। दर्जनों बार जांच हुई। उससे कहीं ज्यादा अच्छी स्थिति वाले मकानों के लोगों को इस योजना के लिए घोषित कर पैसा दिया गया। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी से लेकर डूडा के परियोजना अधिकारी तक पीएम आवास के लिए गुहार लगाने के बाद भी आवास नहीं मिला।सोमवार को डाकिया एक पत्र अंतर्देशीय पत्र लेकर पहुंचा। जिसमें भारत सरकार के संयुक्त सचिव अमृत अभिजात ने उसे बधाई दी कि सरकार की ओर से जो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उसे आवास दिया गया है, वह बनकर तैयार हो गया है। जिसमें वह परिवार सहित रह रहा है और अब वह एक परिवार के सहित अच्छे भविष्य का निर्माण कर सकता है। पत्र पढ़ने के बाद हीरालाल पासी के समझ में कुछ नहीं आया। हीरालाल का कहना है कि उसका मखौल उड़ाने के लिए अधिकारियों ने ऐसा किया है। ऐसा लगता है कि डूडा के अधिकारियों ने उनके नाम का पीएम आवास दूसरे को देकर उसे बधाईपत्र भेज दिया है। नगर पंचायत महराजगंज के अधिशासी अधिकारी डॉ. राजेश कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कराई जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें