अमेठी।बाल विकास परियोजना संग्रामपुर में 10 बजकर 22 मिनट पर भी सभी कुर्सी खाली नही पहुचते अधिकारी कर्मचारी
अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट
अमेठी । जिले में अधिकारियों और कर्मचारियों की मनमानी का मामला आये दिन सामने आता रहता है । इनको अपने आला अधिकारियों का भी डर नहीं रहता है । जिले में ऐसे कर्मचारियों की शुमार हो गई है ।
ताजा मामला संग्रामपुर स्थित बाल विकास परियोजना विभाग का है जहाँ के कर्मचारी इतने मनमाने हो गए है कि 10 बजकर 22 मिनट तक भी कोई कर्मचारी ऑफिस नही पहुंचा ।
इस संबंध में जब कार्यवाहक सीडीपीओ संग्रामपुर उर्मिला जी से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि आज जिले पर जिला कार्यक्रम की 11 बजे, और 2 बजे राज्य पोषण की मीटिंग होने के कारण मैं जिले पर अपने कार्यालय के बाबू के साथ मीटिंग पर गौरीगंज चली आयी हूँ।उन्होंने बताया कि 10 से 5 बजे तक का ऑफिस खुला रहता है। सुपरवाइजर मुख्य सेविका प्रेमावती और ड्राइवर वशिष्ठ को कार्यालय में होना था। अनुपस्थिति रहने पर कार्यवाही के विषय मे कहा कि पहले भी कई बार कार्यवाही के रूप में वेतन काटने के लिए लेटर लिख चुकी हूं। अब देखना यह है कि इन मनमाने कर्मचारियों पर कब तक अमेठी प्रशासन मेहरबान बना रहता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें