कृषकों का विभिन्न बैंकों एवं डाकघरों में आधार कार्ड बनायें व बचत खाते प्राथमिकता के आधार पर खोले जायें- जिलाधिकारी।
सुलतानपुर 12 फरवरी, भारत सरकार प्रधानमंत्री जी के मुख्य प्राथमिकता में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत सभी लधु एवं सीमान्त कृषकों का बचत खाता प्रधानमंत्री जनधन योजना में खोले जाएं एवं आधार कार्ड 13 फरवरी से 23 फरवरी तक बैंक कार्य दिवसों में प्रातः 10 बजे सायं 06 बजे तक प्राथमिकता के आधार पर बनाया जाय।
यह निर्देश जिलाधिकारी विवेक ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज सभी बैंक जिला समयन्वयक के साथ आयोजित बैठक की आध्यक्षता करते हुए सम्बन्धित बैंकर्स/पोस्ट मास्टर डाकघर को दिये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जिले के छोटे से छोटे, गरीब व असहाय कृषकों को लाभांवित किये जाने हेतु सभी का बैंक खाता एवं आधार कार्ड आवश्यक है, जिसके हम सभी को मिलकर जिनके बैंक में खाता अभी तक नही खुल पाये है और उनके पास आधार कार्ड भी नही है। उनके बैंक खाते प्रधानमंत्री जनधन योजना में खोले जायें तथा उनके आधार कार्ड भी प्राथमिकता के आधार पर बनाये जायें। उन्होंने कहा यह पुण्य का कार्य है इसमे सभी बैंक स्टाफ/पोस्ट ऑफिस स्टाफ पूर्णरूप से मानवीय आधार पर कृषकों बैंक खाता खुलवाएं और उनके आधार कार्ड भी बनाने में भी अपना सहयोग प्रदान करें।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिले के लघु एवं सीमान्त कृषकों जिनके आधार कार्ड अभी तक किन्हीं कारण वश नहीं बन पाये है, उनके सुविधा के लिए सदर तहसील के दूबेपुर ब्लाक अन्तर्गत सिंडीकेट बैंक, यूको बैंक, आईसीआईसी बैंक सुलतानपुर व प्रधान/उप डाकघर सुलतानपुर व सिविल लाइन हसनपुर में आधार कार्ड बनाये एवं बैंक खाता खोले जायें। इसी प्रकार कुड़वार ब्लाक अन्तर्गत बड़ौदा उ0प्र0 ग्रामीण बैंक शाखा कुड़वार तथा कूरेभार ब्लाक अन्तर्गत इण्डियन बैंक शाखा सैफुल्लागंज व डाकघर कूरेभार में, तहसील जयसिंहपुर के जयसिंहपुर ब्लाक अन्तर्गत बड़ौदा उ0प्र0 ग्रामीण बैंक बरौसा तथा डाकघर बेलहरी एवं जयसिंहपुर, महमूदपुर व सेमरी में तथा मोतीगरपुर ब्लाक अन्तर्गत इलाहाबाद बैंक शाखा शाहपुर ननेमऊ व डाकघर दियरा में, दोस्तपुर ब्लाक अन्तर्गत बैंक आफ बड़ौदा शाखा दोस्तपुर व डाकघर दोस्तपुर में लघु एवं सीमान्त कृषक अपना बैंक खाता खुलवा सकते है और आधार कार्ड भी बनवा सकते है।
जिलाधिकारी ने बैठक में तहसील कादीपुर के कादीपुर ब्लाक अन्तर्गत पंजाब नेशनल बैंक शाखा कादीपुर व डाकघर कादीपुर, टी0पी0 नगरा में करौंदी कला ब्लाक अन्तर्गत बैंक आफ बड़ौदा शाखा हरीपुर, अखण्डनगर ब्लाक अन्तर्गत भारतीय स्टेट बैंक शाखा अखण्डनगर में आधार कार्ड बनाये जायें एवं प्रधानमंत्री जनधन योजना के अन्तर्गत बचत खाता भी खोले जाने का निर्णय लिया। इसी प्रकार तहसील लम्भुआ के लम्भुआ ब्लाक अन्तर्गत बैंक आफ बड़ौदा शाखा लम्भुआ व डाकघर लम्भुआ, भदैया ब्लाक अन्तर्गत सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया शाखा कन्हईपुर, पी0पी0 कमैचा ब्लाक अन्तर्गत बड़ौदा उ0प्र0 ग्रामीण बैंक शाखा चांदा व डाकघर महरानी पश्चिम एवं कोइरीपुर में तथा तहसील बल्दीराय के बल्दीराय ब्लाक अन्तर्गत बड़ौदा उ0प्र0 ग्रामीण बैंक शाखा तिरहुत में एवं धनपतगंज ब्लाक अन्तर्गत केनरा बैंक शाखा धनपतगंज व डाकघर अतरसुमाकला में आधार कार्ड 13 फरवरी से 23 फरवरी तक बैंक कार्य दिवसों में प्रातः10 बजे सायं 06 बजे तक बनाये जायेंगे तथा छूटे लघु एवं सीमान्त किसानों के बचत खाते भी खोले जायें। बैठक में डीएम ने सभी बैंकर्स व डाकघर पोस्ट मास्टर को निर्देशित किया कि कृषकों का बचत खाता खोलने के लिए आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/प्रधान एवं सहायक विकास आधिकारी (पंचायत) के द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र तथा दो फोटो लेकर खाता प्राथमिकता के आधार पर अनिवार्य रूप से खोले जायें। बैठक का संचालन जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल ने किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राधेश्याम, अपर जिलाधिकारी (प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर प्रिया सिंह, अपर उप जिलाधिकारी रामजी लाल, लीड बैंक अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी विभिन्न बैंकों के जिला सयमन्वयक सहित प्रधान डाकघर पोस्ट मास्टर आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें