चन्द्रभान देवी सेवक महाविद्यालय चांदा में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित।
सुलतानपुर 08 फरवरी, मा0 सर्वोच्चय न्यायालय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 150 वीं गांधी जयन्ती की विचार धारा पर चल रहे जनपद में अनेक कार्यक्रम के अन्तर्गत अपराजिता कार्यक्रम के सहयोग से आज चन्द्रभान देवी सेवक महाविद्यालय चांदा सुलतानपुर में एक विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित छात्र/छात्राओं को जेन्डर जस्टिस के बारे बताया गया।
शिविर में जिला विधिक प्राधिकरण की सचिव पूनम सिंह ने महिला सशक्तीकरण के लिए प्रत्येक स्त्री व पुरूष की सोंच में बदलाव की आवश्यकता पर विशेष बल दिया तथा महिला पुरूष में भेदभाव संविधान के प्रतिकूल है के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। शिविर सभी अपने कानूनी अधिकारी एवं कर्तव्य के प्रति जागरूक रहने की अपील के साथ जिला विधिक प्राधिकरण की सेवाओं का लाभ उठाने की अपील की गयी। उन्होंने यह भी बताया कि नारियों को अपनी सुरक्षा स्वयं करनी होगी, जिससे वे सुरक्षित रह सकें।
कार्यक्रम में तहसीदार लम्भुआ जीतेन्द्र गौतम ने लोक अदालत के महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यालय प्रबन्धक द्वारा उपस्थित जन समूह को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव द्वारा छात्र शुभम सिंह व छात्रा कुमारी मनोरमा यादव को प्रतीक चिन्ह् भेंट कर सम्मानित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें