सांसद मेनका संजय गांधी के निर्देश पर प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने सुलतानपुर बस स्टेशन का किया निरीक्षण, एआरएम -परिवहन से कहा माडल बस स्टेशन बनाने के लिए सांसद को जरूरतों का भेजे प्रस्ताव
सुलतानपुर।पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद सुलतानपुर के निर्देश पर सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने ए०आर० एम० अरविन्द कुमार यादव की मौजूदगी में शहर स्थित बस स्टेशन का निरीक्षण किया और परिसर में व्याप्त गंदगी की सफाई कराने को कहा। ए०आर०एम०द्वारा ये बताये जाने पर कि मेरे पास सिर्फ एक सफाई कर्मचारी है सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका से फोन पर वार्ता की और अस्थाई रूप से बस स्टेशन परिसर की स्वच्छता पर समन्वय स्थापित करने को कहा।
सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने ए० आर०एम० को बताया कि सांसद श्रीमती गांधी शहर स्थित बस स्टेशन को एक माडल बस स्टेशन के रूप में देखना चाहती है। इसलिए सुलतानपुर डिपों से बनारस रूट एवं लखनऊ होते हुए दिल्ली तक वातानुकूलित बस चलाने,परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ सुलतानपुर डिपों को
माडल बस स्टेशन के लिए उनको किन-किन चीजो की आवश्यकता है उसका प्रस्ताव बनाकर सांसद मेनका गांधी को भेजे।
सांसद प्रतिनिधि ने सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक से मोतीगरपुर व गुप्तारगंज में बसों का स्टापेज सुनिश्चित कराने , डग्गामारी पर कड़ाई से प्रतिबंध लगाने के साथ स्वच्छ बस स्टेशन बनाने के लिए उनको किस प्रकार के सहयोग की आवश्यकता है बताये, हम सब सहयोग करने को तैयार है।इस मौके पर सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी, अरूण द्विवेदी , संतोष दुबे, मुकेश सिंह , परिवहन विभाग के अजय सिंह आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें