*फेक न्यूज व भ्रामक खबरे चलाने वाले जाएंगे जेल-डी एम
*जिले में गोवंशों के मृत्यु,भूतपूर्व सैनिक की मौत व बस हादसे के मृतकों की संख्या में हेराफेरी कर सनसनी फैलाने वाले तथाकथित पत्रकारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाकर उन्हें जेल भेजने की कार्यवाई की जाएगी।...
*जिलाधिकारी की सख्ती से अनाधिकृत पत्रकारो में मचा हड़कंप,कई न्यूज़ ग्रुपों में ओनली एडमिन का बैन लगाना शुरू..
सुलतानपुर-पत्रकार एक समाज का जिम्मेदार व्यक्ति है खबरो की प्रमाणिकता (पक्ष /विपक्ष) व तथ्यात्मक ढंग से पुष्टी करने की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधो पर है ,खबर चलाने के बाद मात्र गलती का अहसास भर बता देना तो इस जिम्मेदारी से मुक्ति नही मिल जाएगी।
जिलाधिकारी सी इंदुमति ने सोमवार को समाचारों के प्रेषण पर कलेक्ट्रेट में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि आए दिन यह देखा जा रहा है कि सोशल मीडिया,व्हाट्सएप्प के विभिन्न ग्रुपो में कुछ लोगो के द्वारा भ्रामक खबरे चलाई जा रही है,जिससे आम जनमानस पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है,इन भ्रामक खबरों के शिकार मीडिया के प्रतिष्ठित संस्थान भी हो रहे है,उन्होंने सभी पत्रकारों से आग्रह किया कि किसी भी खबर को फ्लैश करने,व प्रकाशित करने के पूर्व प्रशासन का पक्ष भी जरूर जान ले।जिस पर सभी पत्रकारों ने सहमति जताते हुए चिन्हित किए गए एक तथाकथित पत्रकार के विरुद्ध सूचना विभाग की रिपोर्ट माँगी है ।इसी मामले पर सूचना ऑफिस से जानकारी की गई तो बताया गया कि चिन्हित दोनों अखबार को नोटिस जारी करने की तैयारी शुरू की जा रही हैं।
जिलाधिकारी की कड़े तेवर से अनाधिकृत पत्रकारो में भगदड़ मची हुई है।
वही सूचना विभाग ने भी समाचार न्यूज ग्रुपो व विभिन्न पोर्टलों पर मॉनिटरिंग के लिए एक कमेटी बना ली,जिसकी रिपोर्ट प्रतिदिन जिलाधिकारी को दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें