48 घंटा पहले बंद कर दिया जाएगा चुनाव प्रचार
जौनपुर
रिपोर्ट मनीष पाठक
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने सामान्य प्रेक्षक 73 जौनपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अशोक कुमार चौहान सामान्य प्रेक्षक 74 मछली शहर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र ग्रामर हरदीकर तथा पुलिस अधीक्षक संजय कुमार की उपस्थिति में लोकसभा प्रत्याशियों के साथ बैठक कलेक्टर सभागार में की।
बैठक में 73 जौनपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र तथा जौनपुर मछली शहर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी उपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त प्रत्याशियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों की जानकारी दी।उन्होंने प्रत्याशियों को जानकारी देते हुए कहा कि मतदान से 48 घंटा पहले प्रचार बंद कर दिया जाएगा। चुनाव जीतने के बाद वाले प्रत्याशियों को जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्याशियों को किसी भी अनुमति के लिए सुविधा ऐप है जिस पर ऑनलाइन आवेदन कर अनुमति प्राप्त कर सकते हैं।सभी प्रत्याशी निर्वाचन में होने वाले वह प्रतिदिन विवरण उपलब्ध कराएंगे समस्त शिक्षकों ने प्रत्याशियों को शुभकामनाएं देते हुए शांतिपूर्वक तरीके से चुनाव लड़ने एवं आयोग के निर्देशों का पालन करने की अपील की। बैठक में पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरपी मिश्रा अपर जिला अधिकारी भू-राजस्व सुनील वर्मा वरिष्ठ कोषाधिकारी सुनील कुमार समस्त ए आर ओ एवं प्रत्याशी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें