मनोज तिवारी जिला संवाददाता के डी न्यूज़ चैनल अयोध्या
हनुमान मंडल के नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद द्वारा की जा रही 84 कोसी परिक्रमा परिक्रमा
दो खेमे में चल रही है एक का नेतृत्व विश्व हिंदू परिषद के सुरेंद्र सिंह कर रहे हैं तो दूसरे का नेतृत्व बाबा गया दास कर रहे हैं
अयोध्या धाम की 84 कोसी परिक्रमा दो खेमो में चल रही है। हनुमान मंडल विश्व हिंदू परिषद की परिक्रमा सुरेंद्र सिंह की अगुवाई में गुरुवार शाम बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के सीताकुंड तोरोमाफी कस्बा बीकापुर होते हुए रात्रि पड़ाव स्थल खेमा सराय पहुंची जगह जगह श्रद्धालुओं ने परिक्रमा में शामिल लोगों का स्वागत किया। खेमा सराय में ग्रामीणों द्वारा भंडारा और स्वागत सत्कार किया गया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रभारी निरीक्षक आशुतोष मिश्रा के अलावा कोतवाली पुलिस टीम मौजूद रही। रात्रि विश्राम के बाद परिक्रमा शुक्रवार सुबह जलपान के बाद अपने अगले पड़ाव स्थल आस्तिकन इनायतनगर के लिए प्रस्थान कर गई। जबकि महंत गया दास की अगुवाई में चल रही पारंपरिक परिक्रमार्थीयों का जत्था गुरुवार की रात अपने छठे पड़ाव स्थल सूर्यकुंड रामपुरभगन में ठहरा रहा। परिक्रमा में शामिल साधु संतों की सेवा के लिए स्थानीय लोग लगे रहे। पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। भजन कीर्तन और जयकारों से क्षेत्र गूंजता रहा। इस दौरान तारुन पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद रही। उमस भरी गर्मी, तेज धूप, ककरीली डगर, परिक्रमा में नंगे पांव चल रहे श्रद्धालुओं की आस्था को नहीं डिगा पा रही है। परिक्रमा में 7 वर्ष की बच्ची सहित 90 वर्ष के बुजुर्ग भी शामिल हैं यह परिक्रमा तारुन से चलकर सूर्य कुंड सीता कुंड खेमा सराय मैं रात विश्राम कर आज सुबह अगले पड़ाव के लिए निकल चुकी है
खेमा सराय ने कार्यक्रम के आयोजक दयानंद दुबे ने बताया की रात विश्राम के बाद सुबह नाश्ता वगैरह करवा के संतो को अगले पड़ाव के लिए विदा किया इस कार्यक्रम में उदयभान उपाध्याय जिला कोषाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद मनोज तिवारी जिला उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद मोती राम निषाद सचिंद्र नाथ त्रिपाठी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं दूसरी तरफ धर्मार्थ सेवा संस्थान की परंपरागत परिक्रमा यात्रा का शुभारंभ श्री महंत गया दास वैष्णव जी के नेतृत्व में चल रही है जो आज सीता कुंड तोरो माफी तरबगंज पहुंची
क्या कहते हैं महंत गया दास वैष्णव
महंत गया दास जी ने बताया कि हम लोगों ने अथक प्रयास करके विश्व हिंदू परिषद द्वारा प्रायोजित हनुमान मंदिर के द्वारा की जा रही परिक्रमा को एक साथ करने का प्रस्ताव रखा था लेकिन कहीं ना कहीं से विश्व हिंदू परिषद परिक्रमा के माध्यम से अपना अलग संदेश देना चाहती है गया जी का कहना है कि परिक्रमा करने का अधिकार सबको है लेकिन इसका एक निर्धारित समय की है इसी समय में परिक्रमा सुचारू ढंग से संचालित होती है जो सनातन चली आ रही है उन्होंने किसी पर कटाक्ष किए बिना कहा कि आप ही देख लीजिए कि विश्व हिंदू परिषद के द्वारा प्रायोजित हनुमान मंडल में मात्र 300 लोग हैं जबकि हमारे द्वारा सनातन समय से संचालित परिक्रमा में हजार 12:00 सौ की संख्या में लोग साधु संत भक्तगण आदि मौजूद हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें