पुलिस ने नहीं किया कार्यवाही तो युवती मां बहन के साथ की आत्महत्या का प्रयास
जौनपुर
रिपोर्ट मनीष पाठक
जौनपुर। महाराजगंज थाना क्षेत्र के चारों गांव की युवती ने शुक्रवार को सरेआम अपनी मां और बहन के साथ आत्महत्या का प्रयास किया। लोगों ने केरोसिन में भीगी तीनों से किसी तरह माचिस हिंदी इसके बाद सभी बीच सड़क पर लेट कर आत्महत्या का प्रयास किया यहां से भी लोगों ने किसी तरह बचाया मौजूद लोगों ने इसकी वजह पूछी तो एक युवती ने बताया कि वह अपने चचेरे भाई से तंग है। पुलिस भी इसके खिलाफ कार्यवाही नहीं कर रही इसलिए तीनों मौत को गले लगाना चाहती हैं।
चारों गांव निवासी राम अजोर मिश्रा व सभाजीत मिश्रा सभी भाई थे। बड़े भाई रामा जूर मिश्रा प्रधानाध्यापक थे संयुक्त परिवार होने के कारण खेती बाड़ी एक में होती थी।परिवार का पूरा खर्च बड़े भाई राम अजोर ही देखते थे लेकिन उनकी मौत के बाद परिवार में कलर चालू हो गई। रामा जूर की दो बेटियां पूजा व दिव्यांग अर्चना बेटा संदीप मंदबुद्धि पत्नी उषा देवी है। ग्रामीणों ने 9 बार पंचायत कर किसी तरह जमीन का बंटवारा तो कर दिया लेकिन आबादी का बंटवारा शेष रह गया। उसी आबादी में पूजा छत पर रख रखी थी जिस पर चचेरे भाई जनार्दन ने मना कर दिया।आरोप है कि विरोध करने पर पूजा के परिवार पर जनार्दन के परिवार ने धावा बोलकर पिटाई कर दी।पूजा ने महाराजगंज थाने में इस बात की तहरीर दी लेकिन पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं किया इससे शुद्ध होकर वह अपनी बहन और मां के साथ महाराज गंज तिराहे पड़ाव पर पहुंच गई। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते तीनों ने खुद पर केरोसिन छिड़क लिया। आग लगाने के लिए माचिस निकाली लेकिन लोगों ने दौड़कर छीन ली। इसके बाद सभी प्रयागराज रोड पर लेट गई।यहां से भी किसी तरह लोगों ने हटाया सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को अपने साथ थाने ले गई पूजा का आरोप है कि वह अपने परिवार के साथ अलग रहना चाहती है। पटवारी के विवाद में चचेरा भाई परेशान करता है। एसओ त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि पूजा ने जो तहरीर दी थी उस पर जनार्दन और उनकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। किसी के उकसाने पर आत्महत्या का प्रयास किया गया फिलहाल थाने पर घंटों चली पंचायत के बाद दोनों पक्ष आपस में समझौता के लिए राजी हो गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें