शनिवार, 9 फ़रवरी 2019

बाराबंकी-मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन, 323 जोड़ों की कराई गई शादी

स्लग - मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन, 323 जोड़ों की कराई गई शादी।

स्थान बाराबंकी 


एंकर - यूपी के बाराबंकी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 323 जोड़ों का विवाह कराया गया जिसमें 10 मुस्लिम जोड़े भी शामिल हैं सभी मुस्लिम जोड़ों को मुस्लिम रीति रिवाज के मुताबिक निकाह पढ़ा कर शादी कराई गई।

V/O

नगर के राजकीय जीआईसी ऑडिटोरियम में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी उदयभान त्रिपाठी ने बताया कि आयोजन में 323 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया है जिसमें 10 मुस्लिम जोड़े भी शामिल है सभी जोड़ों का रीति रिवाज के अनुसार गठबंधन कराया गया है मुख्यमंत्री द्वारा सामूहिक विवाह योजना की धनराशि भी बढ़ा दी गई है जो अब 51 हजार हैं जिसमें 35 हजार कन्या को एवं 6 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जा रहा है सभी जोडे अपनी अपनी रीति रिवाज के अनुसार परिणय सूत्र बंधन में बंधे साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।


वाइट - जिलाधिकारी उदयभानु त्रिपाठी।


रिपोर्टर,  सैफ मुख्तार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें