गुरुवार, 14 जून 2018
चक्रवाती तूफान ने पूरे शहर के माहौल को किया अस्त-व्यस्त,एक महिला की मौत और 20 लोग हुए घायल ,
चक्रवाती तूफान से हिला शहर। फैजाबाद मे बुधवार की शाम अचानक आए चक्रवाती तूफान ने पूरे शहर के माहौल को अस्त-व्यस्त कर दिया । कुछ समय के लिए यातायात थम सा गया । घर और बाहर मौजूद लोगों की धड़कन बढ़ गई। लोग अपने आप को सुरक्षित करने के लिए यहां-वहां भागे। इस तूफान में कई पेड़ धाराशाही हो गए । इस दौरान एक महिला की मौत और 20 लोग घायल हुए । फैजाबाद सहित अन्य कई इलाकों में विद्युत व्यवस्था चरमरा गई । आधे घंटे तक लोग घबराए हुए थे, कई खंभे तार टूटकर मुख्य मार्ग पर गिरे जिसके कारण के आवा गमन भी बाधित रहा ।कई जगह यातायात में बदलाव करना पड़ा यहां तक कि एंबुलेंस भी जाम में फंसी रही। पुलिस कंट्रोल रूम का टावर गिरने से वायरलेस व्यवस्था भी प्रभावित हुई। चक्रवाती तूफान के पूर्वानुमान लगाने में मौसम वैज्ञानिक फेल रहे हालांकि गर्मी से राहत जरूर मिली। शाम को आए तूफान में लोगों के झोपड़े उड़ गए । शहर के रोडवेज, सिविल लाइन, छावनी क्षेत्र, सहादतगंज, रेतिया, कोट सराय , कुर्मी टोला, रानोपाली, देवकाली सहित कई इलाकों में तूफान से भारी नुकसान देखने को मिला । फैजाबाद रेलवे जंक्शन का पेड़ गिरने से उसके नीचे रहने वाले रिक्शा चालक बहराइच निवासी इरफान घायल हो गया। तहसीलदार के वाहन को भी नुकसान पहुंचा ।रानोपाली चौकी मे खडे वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता प्रथम मनोज कुमार ने सभी को जानकारी लेने का निर्देश दिया लेकिन बिजली आपूर्ति बहाल होने को लेकर अधिकारी भी संशय में रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें