रविवार, 17 जून 2018

के.डी न्यूज़ की खबर का असर। जानलेवा पुलिया का निर्माण कार्य हुआ शुरू, लोगो ने बोला थैंक यू के डी न्यूज़।         

के.डी न्यूज़ की खबर का असर।                   

 जानलेवा पुलिया का निर्माण कार्य हुआ शुरू, लोगो ने बोला थैंक यू के डी न्यूज़।                                           

 रिपोर्ट, अंकुर यज्ञसेनी


बाराबंकी, विकास खण्ड पूरेड़लई के खुटौली मोड़ के निकट संपर्क मार्ग पर बनी पुलिया में विभागीय लापरवाही के चलते संकरी होने के कारण राहगीरों के लिए जान का खतरा बनीं हुई थीं।

जहां आये दिन बड़ी घटनाएं होती रहती थीं लेकिन जिम्मेदार इस पर पूर्ण रूप से मौन थे जैसे कोई बड़ी घटना का इंतजार हो रहा था

    मालूम हो कि टिकैतनगर से भेलसर मार्ग पर ग्राम सभा अजईमऊ के ठीक आगे गहरे नाले पर बनीं पुलिया सकरी होनें के कारण यहां आये दिन कोई न कोई दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

ज्ञात हो कि हाल में ही बालू लदा ट्रक सीधे गहरे नाले में जा गिरा था । उपरोक्त बीते पखवाड़े में बारातियों से भरी बोलेरो भी ओवरटेक के चक्कर में इसी गहरे नाले में गिरी थी।

दुर्घटना को दावत देती ये पुलिया हमेशा चर्चा का विषय बनीं रहती है। लेकिन जिम्मेदारों के लापरवाही का आलम यह था कि यहां कई हफ्ते से टूटा डिवाइडर तक अभी नहीं बन नहीं पाया जिसे के डी न्यूज़ समाचार पत्र व पोर्टल में जानलेवा पुलिया की खबरों को प्रकाशित कर चलाया गया जिसको सम्बंधित अधिकारियों ने संज्ञान में लेते हुए पुलिया का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जिसपर अजईमऊ ग्राम प्रधान, राजू सिंह, खुटौली ग्राम प्रधान जग प्रसाद रावत व प्रमिश शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, सत्यम मिश्रा ने के डी न्यूज की प्रशंसा की और सभी ने बोला थैंक यू के डी न्यूज़

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें