सुलतानपुर : अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विद्यार्थियों ने भी किया योग
June 21, 2018 सुल्तानपुर
सुलतानपुर : अन्तर्राश्ट्रीय योग दिवस पर सरस्वती विद्या मन्दिर वरिश्ठ माध्यमिक विद्यालय विवेकानन्दनगर में भी योग एवं सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक साथ योगासन किये।
विद्यालय परिसर में आयोजित योग कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए चिन्मय मिषन के उत्तर-प्रदेष एवं उत्तराखण्ड के प्रभारी व विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष डाॅ. जे.पी. सिंह ने कहा कि योग, प्राणायाम एक व्यायाम है किन्तु समर्पण भाव से योग करने पर दीर्घकालिक उद्देष्य की पूर्ति होती है। दीर्घकालिक उद्देष्य का मतलब सच्चा सुख से है, षरीर, मन और आत्मा के सामन्जसय से सुख मिलता है। इस अवसर पर विद्यालय के षारीरिक आचार्य विवेकानन्द यादव ने योग क्रिया सम्पन्न करायी। इससे पहले प्रधानाचार्य षेशमणि मिश्र ने अतिथियों का परिचय कराया तथा योग पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रबन्धक सुनील कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष षिव नारायण तिवारी, पूर्व छात्र डाॅ. पवन सिंह, इंजीनियर सुमित श्रीवास्तव मौजूद रहे। संचालन वरिश्ठ आचार्य राजनारायण षर्मा ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें