बुधवार, 13 फ़रवरी 2019

रायबरेली -छात्रावास में केरोसिन नहीं मिलने से छात्रों ने किया प्रदर्शन,परीक्षा में शक्ति का असर पर 7122 परीक्षार्थियों ने छोड़ा मैदान

रायबरेली छात्रावास में केरोसिन नहीं मिलने से छात्रों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया

रायबरेली -छात्रावास में केरोसिन नहीं मिलने से छात्रों ने किया प्रदर्शन,परीक्षा में शक्ति का असर पर 7122 परीक्षार्थियों ने छोड़ा मैदान

 रायबरेली से जिला संवाददाता देवी प्रकाश की रिपोर्ट


 छात्रावास में केरोसिन ना मिलने से छात्रों ने कलेक्टर परिषद में प्रदर्शन किया और कहा कि सिविल लाइंस स्थित अट्ठारह मूल भारती छात्रावास में 86 छात्र अध्ययनरत हैं पिछले कई महीनों से केरोसिन नहीं दिया जा रहा है इसके चलते काफी परेशानी हो रही है इस दौरान डीएम को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा इस मौके पर रवि रावत विवेक कुमार राहुल राज विक्रम धीरेंद्र गौतम भोला नाथ आदि मौजूद रहे

(रायबरेली) शक्ति का असर 7122 परीक्षार्थियों ने छोड़ा मैदान


रायबरेली से जिला संवाददाता देवी प्रकाश की रिपोर्ट


माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा 2019 में शक्ति का असर मंगलवार को सांप देखने को मिला हाईस्कूल और इंटर के महत्वपूर्ण पेपर हिंदी की परीक्षा में 7122 ने मैदान छोड़ दिया नकलची हूं पर शिकंजा कसने के लिए डीएम ने स्वयं कमान संभाले रखी कई विद्यालयों का निरीक्षण किया डीआईओएस को उत्तर पुस्तिकाएं सीसी कैमरे की निगरानी में नहीं मिली तो कुछ केंद्रों पर वॉइस रिकॉर्डर में कमी रही बोर्ड परीक्षा के लिए 114 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं प्रथम और द्वितीय पाली में बोर्ड परीक्षा में 74955 परीक्षार्थियों में से 67831 शामिल हुए डीएम संजय कुमार खत्री ने एमजीआईसी का निरीक्षण किया डीआईओएस ने चंद्र पाल इंटर कॉलेज गंगागंज सरदार वल्लभभाई पटेल इंटर कॉलेज जनपद इंटर कॉलेज हरचंदपुर का निरीक्षण किया एक परीक्षा केंद्र पर उत्तर पुस्तिकाएं बिना सीसी कैमरे के रखी मिली इस पर डॉक्टर चंद्रशेखर मालवीय ने स्टॉक रूम में रखने के निर्देश दिए वही कुछ जगह पर वॉइस रिकॉर्डिंग सही  नहीं मिली सुधारने की चेतावनी दी बीएसएफ पी एन सिंह ने ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें